सिलीगुड़ी, 20 मार्च (नि.सं.)। सिलीगुड़ी नगर निगम ने सिलीगुड़ी के सूर्यसेन पार्क के तालाब के जीर्णोद्धार का बीड़ा उठाया है। उसके अनुसार काम भी शुरू हो गया है। उक्त तालाब की मछलियों को आज महानंदा नदी में छोड़ा गया है। सूर्यसेन पार्क के तालाब में विभिन्न प्रजातियों की मछलियां थी।
नगर निगम ने तालाब के जीर्णोद्धार की पहल करने के बाद मछलियों को बचाने के लिए महानंदा नदी में छोड़ने का निर्णय लिया। जिसके बाद नगर निगम के मेयर गौतम देव और डिप्टी मेयर रंजन सरकार की मौजूदगी में मछलियों को महानंदा नदी में छोड़ा गया।
मेयर ने कहा कि सिलीगुड़ी सूर्यसेन पार्क के तालाब को प्राकृतिक उपाय से नए तरीके से बनाया जाएगा। तालाब के मछलियों को पहले कहीं रखने के बारे में सोच रहे थे, लेकिन बाद में उन्हें महानंदा में छोड़ने का निर्णय लिया गया। जिसके बाद मछलियों को आज नदी में छोड़ा गया। हालांकि, प्रदूषित महानंदा में मछली कितनी सुरक्षित है? इस पर मेयर ने जवाब देते हुए कहा कि सिलीगुड़ी नगर निगम ने महानंदा नदी के प्रदूषण मुक्त करने का विचार लिया है।
महानंदा नदी को प्रदूषण मुक्त करने के लिए केंद्र के सहयोग से सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का काम पहले ही शुरू हो चुका है। वर्तमान में महानंदा काफी हद तक प्रदूषण मुक्त है।लेकिन उनका लक्ष्य नदी को पूरी तरह से प्रदूषण मुक्त करना है। इसी सोच के साथ आज मछलियों को छोड़ा गया।