सिलीगुड़ी, 2 जनवरी (नि.सं.)। सिलीगुड़ी नगर निगम चुनाव की घोषना होने के बाद नामाकंन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। पिछले तीन दिनों से महकमा शासक कार्यालय में नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया चल रही है। पहले दिन सिर्फ एक निर्दलीय उम्मीदवार ने अपना नामांकन दाखिल किया था।
इसके बाद बीते दो दिनों में सीपीएम से एक, सीपीआई (एम) से 41 और भाजपा से 24 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया। वर्ष 2022 के नगर निगम चुनाव में वाम से अशोक भट्टाचार्य पहले उम्मीदवार है, जिन्होंने 31 दिसंबर को अपना नामांकन दाखिल किये थे।
इस दिन अशोक भट्टाचार्य के साथ सीपीआई (एम) के 37 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है। वह एक जनवरी को विधायक शंकर घोष के साथ भाजपा कुल 24 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है।
उल्लेखनीय है कि सोमवार तीन जनवरी नामांकन की आखिरी तारीख है। पिछले तीन दिनो में भाजपा, वाम, कांग्रेस, निर्दलीय के साथ अन्य पार्टियों को मिलाकर कुल 81 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है।