सिलीगुड़ी, 29 सितंबर (नि.सं.)। पार्षद को बिना बताए सफाई कर्मचारियों को हटाने का आरोप उठे है। सिलीगुड़ी नगर निगम की बोर्ड बैठक में एक बार फिर तृणमूल पार्षद के आरोप से हंगामा हो गया। सिलीगुड़ी नगर निगम की 20वीं बोर्ड बैठक आज आयोजित की गई। इस बैठक में विपक्ष ने मुख्य रूप से पूजा से पहले सड़कों की सफाई कर बोर्ड पर दबाव बनाया। हालांकि, बोर्ड बैठक के अंत में तृणमूल पार्षद रंजन शील शर्मा ने 5 नंबर बोरो चेयरपर्सन प्रीतिकना विश्वास पर हमला बोला।
रंजन शील शर्मा ने आरोप लगाया कि चेयरपर्सन अनैतिक तरीके से सफाई कर्मचारियों को उनके वार्ड से हटा रही हैं और काम में दिक्कतें पैदा कर रही हैं। इस बीच ऐसी शिकायत करने के बाद मेयर, डिप्टी मेयर और सत्ता पक्ष के पार्षदों ने रंजन शील शर्मा के खिलाफ आवाज उठाई। जिससके भारी हंगामा शुरू हो गया। बाद में मेयर गौतम देव ने मामले को गंभीरता से लेने का आश्वासन दिया।