सिलीगुड़ी, 24 मार्च (नि.सं.)। सिलीगुड़ी के 24 नंबर वार्ड में वार्ड कार्यालय को लेकर हुए विवाद में भाजपा नेता विकास सरकार को गिरफ्तार किया गया है। इस घटना के प्रतिवाद में नगर निगम के बजट सत्र पर चर्चा के दौरान भाजपा ने वॉकआउट किया है।
आज नगर निगम के बजट पर चर्चा हुई। चर्चा के शुरुआत में विपक्ष नेता अमित जैन ने वक्तव्य रखा। इसके बाद 24 नंबर वार्ड की घटना के विरोध में भाजपा पार्षदों ने वॉकआउट किया। इस संबंध में अमित जैन ने कहा कि यह बजट जनहित में नहीं है। इससे किसी का विकास नहीं हो सकता।