बंगभंग षड्यंत्र के खिलाफ सिलीगुड़ी में तृणमूल ने निकाली रैली

सिलीगुड़ी,21नवंबर (नि.सं.)। तृणमूल कांग्रेस ने पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि के विरोध समेत भाजपा नेताओं के समर्थन से बंगाल को विभाजित करने की साजिश का आरोप लगाते हुए सिलीगुड़ी में एक विशाल रैली का आयोजन किया है। आज सिलीगुड़ी के मल्लागुड़ी से यह रैली शुरू हुई और हाशमी चौक पर जाकर संपन्न हुई।


इस रैली में दार्जिलिंग, अलीपुरद्वार,कूचबिहार,जलपाईगुड़ी जिलों से तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता और समर्थक शामिल हुए। उत्तर बंगाल विकास मंत्री उदयन गुहा, राज्य युवा तृणमूल कांग्रेस सभानेत्री सायनी घोष, तृणमूल युवा नेता देवांशु भट्टाचार्य, सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देव, दार्जिलिंग जिला सभानेत्री पापिया घोष, एसजेडीए के चेयरमैन सौरभ चक्रवर्ती समेत चार जिलों के अन्य तृणमूल अध्यक्षों ने उक्त रैली का नेतृत्व किया।

रैली संपन्न होने के बाद हाशमी चौक पर पथसभा का आयोजन किया गया। इस दौरान देवांशु भट्टाचार्य ने कहा कि बंगाल का विभाजन नहीं होगा।


वहीं दूसरी ओर सायनी घोष ने भाजपा को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि वहीं दूसरी ओर सायनी घोष ने भाजपा को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि भाजपा ने बंगाल विभाजन का मुद्दा उठाया है, लेकिन कोई लाभ नहीं होगा। उन्होंने विपक्ष नेता शुभेंदु अधिकारी पर निशाना साधते हुए कहा पहले तृणमूल को नुकसान पहुंचाया और अब भाजपा को नुकसान पहुंचा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *