सिलीगुड़ी, 27 जुलाई (नि.सं.)। दुकान में बैठी बुजुर्ग महिला को अपनी बातो में उलझाकर चोर ने दुकान के कैश बॉक्स से नकदी रूपये और चार्ज में लगे मोबाइल फोन लेकर फरार हो गया।
जानकारी मिली है कि सिलीगुड़ी के गुरूंग बस्ती बाजार में एक किराने की दुकान में पहले एक युवक खरीदार बनकर दुकान में आया था। इसके बाद दुकान में बैठी बुजुर्ग महिला को अपनी बातो में उलझाकर अलग अलग सामान लाने के लिए कहा। बुजुर्ग महिला जब सामान लाने गई तो युवक किराना दुकान के कैश बॉक्स से नगद रूपये और चार्ज में लगे मोबाइल फोन चोरी कर लिया। जब बुजुर्ग महिला सामान लेकर आई तो युवक ने उससे कहा कि वह रूपये लाना भूल गया है। वह पैसे लेकर आ रहा है। यह कहकर वह फरार हो गया। कुछ समय बाद जब बुजुर्ग महिला का बेटा मोबाइल फोन लेने आया तो उसे मोबाइल नहीं मिला। इसके बाद जब दुकान की सीसीटीवी फुटेज देखा तो चोरी की पूरी घटना सामने आई।
जिसके बाद प्रधान नगर थाना की पुलिस को घटना की खबर दी गई। खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू की। इसके बाद आज शाम जंक्शन से स्थानीय लोगों की मदद उक्त चोर को गिरफ्तार किया गया। शुक्रवार आरोपी को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया जाएगा। वहीं, युवक से जब पूछा गया तो उसने बताया कि उसने नशे के लिए दुकान में चोरी की है। पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है।