सिलीगुड़ी,18 दिसंबर (नि.सं.)। शहरवासियों को न्याय और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस हर वक्त तैयार रहती है। आज सेफ ड्राइव सेव लाइफ कार्यक्रम में पहुंचे सिलीगुड़ी पुलिस कमिशनर ने यह बाते कही।
उल्लेखनीय है कि सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस की तरफ से सेफ ड्राइव सेव लाइफ अभियान के तहत प्रत्येक शनिवार को विभिन्न जागरूकतामूलक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी के तहत आज बागडोगरा ट्रेफिक गार्ड अंतर्गत सिटी सेंटर ट्राफिक पॉइंट के पास जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जागरूकता अभियान के दौरान डुआर्स ह्यूमन केयर सोसायटी के सहयोगिता से जरूरतमंद लोगों के लिए नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया।
वहीं, इस मौके पर सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नर गौरव शर्मा ने अपने हाथों से जरूरतमंदों में गर्म कपड़े बांटे। इस दौरान सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नर गौरव शर्मा ने कहा कि जनता को न्याय दिलाने और सुरक्ष सुनिश्चित करने के लिए सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस हर वक्त तत्पर रहती है।
वहीं, सेफ ड्राइव सेव लाइफ अभियान के तहत लोगों में जागरूकता फैलाने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस की इस जागरूकता अभियान में आम लोगों को भी सहयोग करने की जरूरत है।