सिलीगुड़ी, 26 सितंबर (नि.सं.)।नकली शराब बेचने के आरोप में एक व्यवसायी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी का नाम बिक्की प्रसाद है। वह सिलीगुड़ी के प्रधाननगर का रहने वाला है।
बताया जा रहा है कि आबकारी विभाग ने कार्शियांग में एक सरकारी लाइसेंस प्राप्त विदेशी शराब की दुकान पर अभियान चलाकर लगभग 30 लीटर नकली शराब बरामद की। जिसकी बाजार कीमत करीब ढाई लाख रुपये है।इस घटना में सिलीगुड़ी के प्रधाननगर के निवासी बिक्की प्रसाद को गिरफ्तार किया गया। नकली शराब पर महंगी विदेशी शराब का स्टिकर लगाकर ग्राहकों को बेच रहा था। आज आरोपी को कार्शियांग अदालत में पेश किया गया।
डिप्टी एक्स-साइज कलेक्टर कीरट सिंह बिरदी ने बताया कि हिरासत में लिए गए आरोपी से पूछताछ के बाद आबकारी विभाग को पता चला कि बिक्की प्रसाद के घर के नीचे भारी मात्रा में नकली शराब भी रखी हुई थी। वहां से भी भारी मात्रा में नकली शराब बरामद की गई है।आबकारी विभाग ने यह पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है कि यह कारोबारी नकली शराब और नकली शराब के स्टीकर कहां से खरीदता था।