नकली सोने को असली बताकर बेच रहे थे, ठग गिरोह के छह सदस्‍य गिरफ्तार

सिलीगुड़ी, 29 अगस्त (नि.सं.)। सिलीगुड़ी में असली बताकर नकली सोना बेचने वाले असम-दिल्ली गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस की माटीगाड़ा थाना की पुलिस ने इस गैंग का खुलासा किया है। माटीगाड़ा थाना की पुलिस बीती रात सिटी सेंटर के पास से नकली सोने के साथ गैंग के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के नाम छीरिंग भूटिया (65), संजय दास (40), अमरचंद माहेश्वरी (57), मुरलीधर (40), जेताराम कुमावत ( 53) और दर्शन सार्की (32) है। जिसमें से छीरिंग, संजय सिलीगुड़ी का दर्शन जयगांव, मुरलीधर दिल्ली का, अमरचंद और जेताराम असम का निवासी है।


मिली जानकारी के अनुसार, नकली सोना के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के सदस्य अमर चंद महेश्वरी, जेताराम, मुरलीधर और दर्शन कुछ दिन पहले सिलीगुड़ी पहुंचे थे। इसके बाद अपने एक और सदस्य छीरिंग भूटिया के साथ उसके घर सिलीगुड़ी के उत्तरायण में बैठकर ठगी की पूरी प्लानिंग तैयार की। यह गैंग सिलीगुड़ी के लोगों को अपने जाल में फंसाता। उससे पहले ही माटीगाड़ा थाना की पुलिस ने उनकी पूरी प्लानिंग चौपट कर दी।

पुलिस ने अभियान चलाकर गैंग के सभी सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। गैंग के पास से पुलिस ने 9 किलो 300 ग्राम नकली सोना बरामद किया है। बरामद सोने में कुछ ज्वेलरी और सोना के बिस्कुट है। वहीं, पुलिस ने आरोपियों के पास से दो वाहन भी जब्त की हैं। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर आज सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *