सिलीगुड़ी, 07 जुलाई (नि.सं.)। भक्तिनगर थाना पुलिस ने सिलीगुड़ी के हैदरपाड़ा घुघनी मोड़ के पास एक क्लब के समीप चल रहे नकली फिनाइल फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है। इस मामले में पुलिस ने दो महिला सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के नाम भारती दास (40), टूम्पा दास (27) तथा रिंटू घोष (32) बताया गया है।
पुलिस ने छापेमारी के दौरान फैक्ट्री से 276 बोतल नकली फिनाइल एवं फिनाइल तैयार करने के सामान व खाली बोतल जब्त किये है। गिरफ्तार तीनों आरोपियों को आज जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया है।
