नक्सलबाड़ी, 6सितंबर (नि.सं.)। ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। यह घटना नक्सलबाड़ी के बेंगाई जोत इलाके में घटी है। मृत युवक का नाम विश्वनाथ राय है।
वह नक्सलबाड़ी के ढकनाजोत का निवासी था।बताया गया है कि मंगलवार रात को सिलीगुड़ी से कोलकाता जाने वाली ट्रेन की चपेट में आने से उक्त युवक की मौत हो गई। ट्रेन रेललाइन से चले जाने के बाद स्थानीय लोगों ने रेलवे लाइन के किनारे एक स्कूटी देखा।
इसके बाद लोगों की नजर युवक की शव में पड़ी। जिसके बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी गयी। वहीं घटना की खबर मिलते ही नक्सलबाड़ी पुलिस और रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।