नक्सलबाड़ी, 5 अप्रैल (नि. सं.)। नक्सलबाड़ी के मोनीराम ग्राम पंचायत के केटुगाबुर जोत में 50 परिवार पेयजल की समस्या से जूझ रहे हैं। बताया गया है कि बीसीडब्ल्यू कार्यालय की ओर से इलाके में नये सड़क का काम किया जा रहा है। उस कार्य के चलते पेयजल पाइप फट गया। इससे 50 परिवार पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि एक महीने पहले पानी का पाइप फट गया था, लेकिन अभी तक इसकी मरम्मत नहीं की गई है।
जनस्वास्थ्य एवं तकनीकी विभाग को कई बार अवगत करवाने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। स्थानीय लोगों ने समस्या के शीघ्र समाधान की मांग की है। वहीं, मोनीराम ग्राम पंचायत के प्रधान गौतम घोष ने कहा कि सड़क कार्य के लिए पाइप फटा है। किसी ने ग्राम पंचायत में कोई शिकायत दर्ज नहीं करायी है। जब मैं सड़क का काम देखने गया तो मैंने यह देखा। समस्या की सूचना जनस्वास्थ्य एवं तकनीकी विभाग को दे दी गई है। जल्द ही समाधान कर लिया जाएगा।