सिलीगुड़ी,18 जनवरी (नि.सं.)। सिलीगुड़ी नगर निगम चुनाव में पार्टियां एक दूसरे पर चुनावी बैनर और पोस्टर फाड़े जाने के आरोप लगा रहे है। वहीं, आज 24 नंबर वार्ड से एक अलग दृश्य सामने आई है।
24 नंबर वार्ड से भाजपा उम्मीदवार और सिलीगुड़ी के विधायक शंकर घोष को चुनाव प्रचार के दौरान नाले में गिरे तृणमूल कांग्रेस के झंडे को उठा कर पेड़ से बांधते हुए देखा गया। विधायक के इस कार्य ने राजनीतिक दलों को एक नया संदेश दिया है। इस विषय पर विधायक शंकर घोष ने कहा कि राजनीति अपनी जगह पर है। उन्होंने कहा कि सभी पार्टी के पास उनका दलीय झंडा सर्वोपरी होते है।
पार्टी में झंडा का अपना महत्व है। वे जिस तरह से अपने पार्टी के झंडे का सम्मान करते है। उसी तरह से वे दूसरे पार्टी के झंडे का भी सम्मान करते है। वहीं, इस संबंध में दार्जिलिंग जिला तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता बेदब्रत दत्त ने कहा कि विधायक द्वारा झंडे को दिए गए सम्मान काफी प्रशंसनीय है। उन्होंने सभी राजनीतिक पार्टियों को इससे सिख लेने के अपील की है।