फूलबाड़ी, 5 अप्रैल (नि.सं.)। नाली का पानी सड़क पर बहने और जमा रहने से लोगों को आने-जाने में भारी मुसीबत झेलनी पड़ रही हैं। ऐसी ही तस्वीर फूलबाड़ी 1 नंबर ग्राम पंचायत के माइकल मधुसूदन कॉलोनी इलाके में देखने को मिली।
स्थानीय निवासियों ने कहा कि लंबे समय से फूलबाड़ी 1 नंबर ग्राम पंचायत इलाके के माइकल मधुसूदन कॉलोनी में नालियों का मुंह प्लास्टिक सहित कचरे से जाम हो गया है। पानी निकलने का कोई रास्ता नहीं है। उस नाले का सारा गंदा पानी सड़क पर आ गया है। हालांकि, सुबह के समय पानी की मात्रा कम रहती है,लेकिन दोपहर में पानी बढ़ने पर नाले का गंदा पानी घरों में घुस जाता है। साथ ही इलाके में बदबू फैलने से निवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इलाके में बच्चे और वयस्क बीमार हो रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पंचायत और प्रधान को सूचित करने के बावजूद कोई फायदा नहीं हुआ।
इस संबंध ग्राम पंचायत प्रधान सुनीता राय चक्रवर्ती ने कहा कि मुझे शिकायत मिली है। इस मामले पर ग्राम पंचायत को ध्यान देना चाहिए था। मैं जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करने का प्रयास करूंगा।