सिलीगुड़ी, 7 अक्टूबर (नि.सं.)। विकास कार्य में रुकावट बर्दाश्त नहीं की जायेगी, पुलिस और सेना की मौजूगी में काम करवाया जायेगा। शक्तिगढ़ संलग्न पीडब्ल्यूडी मोड़ के पास ड्रेन निर्माण कार्य में बाधा डालने पर सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देव ने कड़ी चेतावनी दी है। सिलीगुड़ी नगर निगम के 31 नंबर वार्ड अंतर्गत अशोक नगर इलाका हर साल थोड़ी सी बारिश के बाद कमर तक जलजमाव के कारण सुर्खियों में रहता है। वहां के लोग इस समस्या के समाधान के लिए कई बार प्रशासन से गुहार लगा चुके हैं। लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं निकला है। फिलहाल नगर निगम ने अशोक नगर की स्थायी समस्या के समाधान के लिए पहल की। अशोक नगर का पानी कैसे निकाला जाये और महानंदा नदी में कैसे डाला जाये इस पर मेयर ने कई योजनाएं अपनाई है।
सबसे पहले इंजीनियरों से बातचीत के बाद 31 नंबर वार्ड के शीतला पाड़ा से होकर ड्रेन के माध्यम से महानंदा नदी में पानी छोड़ने का निर्णय लिया गया, लेकिन वहां कुछ दिक्कतें आने के कारण योजना रद्द कर दी गयी और बाद में शक्तिगढ़ पीडब्लूडी मोड़ होते हुए महानंदा में पानी छोड़ने का निर्णय लिया गया है।मेयर ने आज इलाके का दौरा कर काम का शुभांरभ करवाने गए।
इस दौरान जब कुछ स्थानीय व्यवसायियों ने इस पर आपत्ति जतायी तो मेयर गौतम देव नाराज होकर कड़ी चेतावनी दी। मेयर ने कहा कि विकास कार्य बाधित होने पर पुलिस व सेना पुलिस और सेना की मौजूगी में काम करवाया करवाना पड़ेगा। उन्होंने व्यवसायियों से बातचीत कर उन्हें आश्वस्त किया कि इस कार्य में किसी को नुकसान नहीं होगा। मेयर ने कहा कि सात से आठ महीने के अंदर काम खत्म कर अशोक नगर की पानी की समस्या हमेशा के लिए दूर हो जायेगी।