फूलबाड़ी,7 मई (नि.सं.)। पूरा देश भीषण गर्मी की चपेट में है। शहर से लेकर गांवों तक में जलस्तर में गिरावट आयी है। इलाके में पेयजल उपलब्धता को लेकर टाइम नल लगाए गए है। हालांकि, इलाकों में बिना टैप वाले नलों के कारण पानी की बर्बादी भी हो रही है।जहां राज्य के विभिन्न हिस्सों में जल संकट बना हुआ है। ऐेसे में सिलीगुड़ी संलग्न फूलबाड़ी के विभिन्न इलाकों में पानी की बर्बादी की तस्वीरें सामने आई है।
बताया गया है कि फूलबाड़ी के पश्चिम धनतला, पूर्व धनतला, मर्डरमोड़ समेत विभिन्न इलाकों में बिना टैप वाले नलों के कारण रोजाना पानी बर्बाद हो रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह से ही पीएचई का पानी आता है। यहां से कई लोग पानी लेकर जाते है। लेकिन काफी समय से टाइम कॉल में टैप न होने से पानी की बर्बादी हो रही है। जहां कई लोगों को पानी नहीं मिल रहा है। वहीं उन्हें पानी की बर्बादी का भी बुरा लगता है। कई बार टैप लगाया गया है।लेकिन टैप नल को कोई तोड़ देता है या चोरी कर लेते है।
इस संबंध में फूलबाड़ी 2नंबर ग्राम पंचायत के प्रधान रफीकुल इस्लाम ने कहा कि जल ही हमारा जीवन है।इस तरह पानी बर्बाद करना ठीक नहीं है। मैं इस बारे में पीएचई कार्यालय को सूचित करूंगा। पीएचई कार्यालय पहले भी कई बार यहां टैप लगा चुके है। लेकिन वह चोरी हो जाता है। मैं मामले की शिकायत दोबारा पीएचई कार्यालय को करूंगा।