सिलीगुड़ी, 9 जनवरी (नि.सं.)। राज्य सरकार पर केंद्र सरकार के कामकाज में बाधा डालने का आरोप लगाते हुए सिलीगुड़ी में नमो युवा वॉरियर्स ने विरोध मार्च निकाला। प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह रैली हासमी चौक से शुरू होकर शहर के विभिन्न मार्गों से होती हुई आगे बढ़ी। मार्च में शामिल कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
संगठन का आरोप है कि कल मुख्यमंत्री द्वारा जिस तरह से एक सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न की गई, वह पूरी तरह से अलोकतांत्रिक है। केंद्र सरकार के कार्यों को रोककर राज्य सरकार आम जनता के हितों पर चोट कर रही है।
नमो युवा वॉरियर्स के सिलीगुड़ी कन्वेनर सौरव सरकार ने कहा कि कल केंद्र सरकार के एक सरकारी कार्य में मुख्यमंत्री द्वारा जो बाधा डाली गई, उसी के विरोध में आज वे सड़कों पर उतरे हैं। उन्होंने कहा कि संवैधानिक व्यवस्था के भीतर रहते हुए सरकारी कार्यों में इस तरह की रुकावट कैसे डाली जा सकती है, यह समझ से परे है।
इससे विकास कार्य ठप हो रहे हैं और आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि भविष्य में यदि इस तरह की बाधाएं जारी रहीं तो संगठन व्यापक आंदोलन करेगा।
