सिलीगुड़ी,16 जून (नि.सं.)। सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नर गौरव शर्मा ने सिलीगुड़ी को पूरी तरीके से नशामुक्त करना चाहते है। इसी उद्देश्य से “नशे को ना कहें” (Say no to Drugs) के नाम से एक अभियान की शुरुआत की है।
आज इसी बैनर तले माटीगाड़ा थाना के पहल पर विश्वास कॉलोनी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान पुलिस ने विश्वास कॉलोनी के लोगों को नशा के विरुद्ध चलाये जा रहे “नशे को ना कहें” (Say no to Drugs) को सफल बनाने के लिए स्थानीय लोगों की सहयोगिता की मांग की। लोगों से ड्रग्स की खरीद बिक्री होती ही जानकारी देने को कहा। वहीं, एसीपी चंदन दास ने बताया कि सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नर के पहल पर “नशा को ना कहें” अभियान चलाई जा रही है।
इसके तहत पूरे शहर को नशामुक्त करने के लिए पुलिस अभियान चला रही है। वहीं, उन्होंने कहा इस दलदल से बच्चों को बाहर निकालने के लिए पुलिस रिहैब सेंटर शुरू करेगी। इसके साथ ही इलाके के गरीब बच्चों के लिए पुलिस निशुल्क कंप्यूटर कोचिंग सेंटर एवं शिक्षा प्रदान करेगी।
जिससे कि कोई भी युवा वर्ग इस नशे की दलदल में ना फंसे सके। कार्यक्रम में माटीगाड़ा थाना के आईसी अनिर्बन भट्टाचार्य, मेडिकल कॉलेज व अस्पताल चौकी के ओसी अमर्त्य चक्रवर्ती सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे।