नक्सलबाड़ी, 26 जून (नि.सं.)। गुप्त सूत्रों के आधार पर एसएसबी की 8वीं बटालियन के एफ कंपनी बरामनीरामजोत कैंप के जवानों ने मादक पदार्थों के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
एसएसबी से मिली जानकारी अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर बागडोगरा के पानीघाटा मोड़ के पास एक मारुति सुजुकी (रिट्ज) नंबर डब्ल्यूबी 77 8847 को रोककर चेक किया गया।
चेकिंग के दौरान उक्त वाहन से करीब 860 ग्राम ब्राउन शुगर, 1 किलो 60 ग्राम अफीम और 360 पीस याबा टैबलेट बरामद की गईं। आवश्यक कार्यवाई के बाद मादक पदार्थों व वाहन के साथ गिरफ्तार दोनों व्यक्तियों को बागडोगरा थाने को सौंप दिया गया।