सिलीगुड़ी, 28 अगस्त (नि.सं.)। भक्ति नगर थाना पुलिस ने द्वितीय महानंदा ब्रिज शहीद नगर मोड़ संलग्न हनुमान मंदिर के पास छापेमारी कर करीबन 20 बोतल कप सिरफ एवं 384 पीस नशीले कैप्सूल के साथ एक मोटरसाइकिल जब्त की है। वहीं, इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है।आरोपियों के नाम अमलान दत्ता (40), तपन पाल (23) एवं महादेव अधिकारी (29) है।
गिरफ्तार आरोपी में अमलान दत्ता समर नगर, तपन पाल विद्याचक्र कॉलोनी एवं महादेव अधिकारी जनता नगर का निवासी है। तीनों आरोपियों को मादक पदार्थों तस्करी के दौरान गिरफ्तार किया गया है। आज तीनों आरोपियों को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया है।