खोरीबाड़ी,15 जुलाई (नि.सं.)। गुप्त सूत्रों के आधार पर खोरीबाड़ी थाना अंतर्गत पानीटंकी पीपी पुलिस ने क्वाटर मोड़ प्रसादूजोत के पास अभियान चलाकर नशीले पदार्थाें के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम मनोज सिंह (22)है।
मिली जानकारी अनुसार पानीटंकी पीपी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर क्वाटर मोड़ प्रसादूजोत के पास उक्त युवक की तलाशी ली। तलाशी के दौरान उसके पाास से 14 ग्राम ब्राउन शुगर जैसा पदार्थ, 22 बोतल एस्कैफ कफ सिरप, नकद 29,000, एक मोटरसाइकिल और एक मोबाइल फोन जब्त किया गया है। खोरीबाड़ी थाने में कानून की कुछ धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया ।