सिलीगुड़ी, 2 अक्टूबर (नि.सं.)। शहर को नशा मुक्त करने के लिए सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन द्वारा शुरू की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी क्रम में भक्ति नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नशीली टैबलेट के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम मानिक राय (27) और मोहम्मद फकीरा (29) है। आरोपी मानिक माटीगाड़ा का और मोहम्मद फकीरा प्रकाश नगर इलाके का निवासी है। बताय जा रहा है कि गुप्त सूचना के आधार पर भक्ति नगर थाने की पुलिस ने डॉनबोस्को मोड़ संलग्न इलाके से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपियों के पास से करीबन 500 पीस नशीला टैबलेट बरामद किया गया है। आरोपी के ऊपर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर शनिवार को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया है।