सिलीगुड़ी, 5 अक्टूबर (नि.सं.)। नशीली टैबलेट के साथ पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम नबा राय है। बताया गया है कि भक्तिनगर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बीती रात एकटियाशाल इलाके में अभियान चलाकर उक्त युवक को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने आरोपी के पास से 208 पीस नशीली टैबलेट बरामद किया। आज आरोपी को जलपाईगुड़ी अदालत मेें पेश किया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।