सिलीगुड़ी, 22 मई (नि.सं.)। बागडोगरा संलग्न गोसाईपुर इलाके में नशे का अड्डा का विरोध करना एक युवक को भारी पड़ गया हैं। युवक के साथ-साथ उनके परिवार को नशेड़ियों का गुस्से का सामना करना पर रहा हैं।
मिली जानकारी के अनुसार गोसाईपुर रेलवे क्वाटर के पास नशे का अड्डा चल रहा था। जिसे लेकर स्थानीय एक युवक नीतीश कुमार पासवान ने बीते 19 मई को इसका विरोध किया था। इसके अगले दिन नशेड़ियों के दल ने नीतीश पर हमला कर दिया। जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इसके बाद नीतीश ने इसकी शिकायत बागडोगरा थाना में की।
बताया जा रहा है कि आज एक बार फिर नीतीश के छोटे भाई के साथ नशेड़ियों ने मारपीट किया और रुपये की छिनताई कर लिया। जिसे लेकर नीतीश और स्थानीय लोगों ने बागडोगरा थाने में जाकर विरोध प्रदर्शन किया।
नीतीश का कहना है कि बागडोगरा थाने में नशेड़ियों के खिलाफ पहले ही लिखित शिकायत दर्ज कराई जा चुकी हैं। लेकिन फिर भी पुलिस किसी प्रकार का कोई कार्यवाही नहीं किया। आज की घटना को लेकर फिर से एक बार शिकायत दर्ज कराई गई हैं।