सिलीगुड़ी, 6 जनवरी (नि.सं.)। सिलीगुड़ी में पति द्वारा पत्नी की निर्मम हत्या का मामला सुर्खियों में है। इसी बीच महाराष्ट्र के नासिक में हुई एक घटना से सनसनी फैल गई है। महाराष्ट्र पुलिस ने एक व्यक्ति की आत्महत्या के मामले की जांच करते हुए 5 महीने बाद सिलीगुड़ी से मृतक की पत्नी और उसकी सास को गिरफ्तार किया है।
मृतक की पत्नी नाम पूजा छेत्री और सास सविता छेत्री है। महाराष्ट्र पुलिस ने उन दोनों को सिलीगुड़ी से गिरफ्तार कर अदालत में पेश कर आज ट्रांजिट रिमांड पर लेकर नासिक रवाना हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र नासिक के रहने वाले योगेश नारगेर को सोशल मीडिया पर पूजा छेत्री नामक एक युवती से परिचय हुआ था। कुछ दिनों बाद जान-पहचान प्रेम प्रसंग में बदल गई। इसके बाद योगेश और पूजा ने पिछले साल 5 जून को नासिक में शादी कर ली। शादी के कुछ महीने बाद ही दोनों के बीच अनबन शुरू हो गई। इस अशांति से तंग आकर योगेश ने 30 सितंबर को नासिक स्थित अपने घर में आत्महत्या कर ली।
वहीं, इस घटना के बाद पूजा और उसकी मां सविता नासिक से सिलीगुड़ी आकर रहने लगी।योगेश के अचानक आत्महत्या करने वाले कदम पर परिवार को संदेह हुआ और योगेश के माता पिता पूजा और सविता को नाम पर महाराष्ट्र थाने में एक लिखित शिकायत दर्ज करवाई।
शिकायत के आधार पर जांच में जुटी पुलिस गुरूवार रात को सिलीगुड़ी पहुंची और सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन की पुलिस की मदद से पूजा और उसकी मां सविता छेत्री को सिलीगुड़ी के विभिन्न इलाकों से गिरफ्तार किया। महाराष्ट्र पुलिस ने पूजा और उनकी मां सविता छेत्री पर योगेश को आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज किया है।
