सिलीगुड़ी, 21 जून (नि.सं.)। सिलीगुड़ी नगर निगम के 46 नंबर वार्ड संलग्न देवीडांगा स्थित दिशा फाउंडेशन नामक एक नशा मुक्ति केंद्र में नशा की लत में डूबे एक युवक की रहस्यमयी तरीके से शव बरामद किया गया है। मृतक का नाम सुमन बनर्जी है।
मृतक के परिवार वालों ने दिशा फाउंडेशन नामक नशा मुक्ति केंद्र पर सुमन बनर्जी का हत्या करने का आरोप लगाये है। मिली जानकारी के अनुसार सुमन बनर्जी बागडोगरा के गोसाईपुर का निवासी था। नशे की लत में डूबे रहने के कारण सुमन के परिवार वालों ने उसे देवीडांगा स्थित दिशा फाउंडेशन नशा मुक्ति केन्द्र में तीन दिन पहले भर्ती करवा था। सुमन के पिता साधन बनर्जी ने कहा कि उनका बेटा नशा करता था। इसलिए उन लोगों बेटे की नशे की लत को छुड़ाने के लिए उसे दिशा फाउंडेशन में भर्ती करवाया था।
रविवार शाम को दिशा फाउंडेशन की ओर से खबर दी गयी कि सुमन ने फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली है। इसके बाद जब वे लोग वहां पहुंचे तो देखा कि बाथरूम में वह फंदे से लटकता अवस्था में पड़ा हुआ है। साधना बनर्जी ने कहा कि दिशा फाउंडेशन के लोगों ने उनके बेटे की हत्या कर इसे आत्महत्या बताया है। इस संबंध में मृतक के परिवार वालों ने कहा कि वे लोग दिशा फाउंडेशन नशा मुक्ति केंद्र के खिलाफ थाने में हत्या का मामला दर्ज करवायेंगे। इधर, दिशा फाउंडेशन नशा मुक्ति केंद्र की ओर से बताया गया कि मृतक सुमन के परिजनों द्वारा लगाए गए आरोप पूरी तरह से झूठे हैं।
वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही समाजसेवी दिलीप घोष मौका पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि वर्तमान में नशा छुड़ाने के नाम पर बहुत सारे नशा मुक्ति केंद्र खुल गये है। जिसपर प्रशासन को कड़ी नजरदारी रखनी चाहिये। दूसरी ओर, प्रधान नगर थाना पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है।