सिलीगुड़ी, 13 दिसंबर (नि.सं.)। मानसिक रूप से बीमार युवक राम प्रसाद साहा के रहस्यमयी मौत के 12 घंटे के अंदर आशीघर चौकी पुलिस ने प्राथमिक संदेह के आधार पर दो युवकों को हिरासत में लिया है। फिलहाल पुलिस ने दोनों युवकों के नाम का खुलासा नहीं किया है।
आशीघर चौकी की पुलिस और डीडी दोनों युवकों से पूछताछ कर रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, हिरासत में लिए गए दोनों युवक मृतक राम प्रसाद साहा के दोस्त है।इन दोनों ने राम प्रसाद की मौत की सूचना परिजनों को दी थी। जबकि हत्या के दिन राम प्रसाद को इन दोनों के साथ भी देखा गया था। पुलिस को प्राथमिक संदेह है कि नशा करने के दौरान तीनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ होगा।
इसी दौरान दोनों युवकों ने राम प्रसाद पर पत्थर से हमला कर हत्या कर दिया होगा। वहीं, आज सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नर अखिलेश चतुर्वेदी, डीसीपी जय टूडू, एसीपी शुवेंद्र कुमार और डीडी एसीपी राजेन छेत्री ने घटनास्थल का जायजा लिया। इस दौरान एसीपी शुवेंद्र कुमार ने फोन पर बताया कि राम प्रसाद के दो दोस्त को संदेह के आधार पर पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।