नक्सलबाड़ी में अन्य पार्टियों को छोड़ 300 परिवार भाजपा में शामिल

नक्सलबाड़ी, 1 जनवरी (नि.सं.)।नक्सलबाड़ी प्रखंड अंतगर्त निरपानी में भारतीय जनता पार्टी की ओर से आज एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान अन्य पार्टियों को छोड़कर कई परिवार भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए।


इस मौके पर स्थानीय सांसद राजू बिष्ट,जिला अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल, जिला सचिव दिलीप बारोई, जिला महासचिव आनंदमय बर्मन व मनोरंजन मंडल के अलावे मंडल अध्यक्ष मगलू राय, महासचिव टीका राम दहाल, रमेश छेत्री,शत्रुघन साहनी, प्रेम प्रकाश ओझा, हरी प्रसाद निरोला व अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

सांसद राजू बिष्ट ने क्षेत्रवासियों को नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा केंद्र सरकार के द्वारा जनहित में किए जा रहे कार्य व समाज के लिए किए जा रहे सराहनीय कार्यों से प्रेरित होकर लोग भाजपा में शामिल हुए है। उन्होंने कहा उनको भारतीय जनता पार्टी में उचित मान व मर्यादा मिलेगी। बंगाल राज्य सरकार सिर्फ जनविरोधी कार्य कर रही है। मद्देनजर काफी संख्या में लोग भाजपा से जुड़ कर पार्टी को मजबूत बना रहे हैं।


उन्होंने कहा आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ राज्य में सरकार बनाने जा रही है। वहीं,जानकारी देते हुए भाजपा सिलीगुड़ी जिला सांगठनिक सचिव दिलीप बारोई ने बताया केंद्र सरकार के द्वारा जनहित में किए जा रहे कार्यों से प्रभावित होकर नक्सलबाड़ी क्षेत्र के निरपानिया, चेन्गा, लोहागढ़, रकमजोत, पानीघाटा से करीब 300 परिवार से भी ज्यादा भाजपा का दामन थामा है।पार्टी में शामिल सभी को पार्टी का ध्वज पकड़ा कर उनका स्वागत किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *