नागराकाटा,22 मई (नि.सं.)। नागराकाटा ब्लॉक के बामनडांगा चाय बागान संलग्न नाथुआ के जंगल से एक जंगली हाथी का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है।सूत्रों के अनुसार स्थानीय लोगों ने अजा सुबह उक्त हाथी का शव जंगल में देखा।
इसके बाद घटना की जानकारी वन विभाग को दी गयी। खबर मिलते ही नाथुआ रेंज वन विभाग के कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और हाथी के शव को बरामद किया। नथुआ के रेंजर विष्णुपद्दो बर्मन ने कहा कि शव के पोस्टमार्टम के रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों के बारे में पता चल पायेगा।
वनकर्मी घटनास्थल पर तैनात है। बताया गया है कि बामनडांगा चाय बागान में शुक्रवार देर रात को अन्य एक हाथी के हमले में चार घर क्षतिग्रस्त हो गये थे। उक्त हाथी ने बागान के दो राशन गोदामों में हमला किया गया था। दूसरी ओर उसी रात को ही अन्य और एक हाथी के हमले आंगराभाषा 1 नंबर ग्राम पंचायत अंतर्गत ह्दयपुर ठुकुरू लारइन प्राथमिक स्कूल के मिड डे मिल के रोशई घर को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है।