सिलीगुड़ी, 23 अगस्त (नि.सं.)। सिलीगुड़ी नगर निगम अंतर्गत 43 नंबर वार्ड के नेशलन मारवाड़ी फाउंडेशन राष्ट्रीय विकलांग सेवा केंद्र की ओर से कृत्रिम अंग वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसका नाम “सक्षम” रखा गया है।
बताया गया है कि उत्तर बंगाल के विभिन्न जिलों के साथ-साथ पड़ोसी राज्यों सिक्किम, बिहार और नेपाल से भी दिव्यांग लोग इस कार्यक्रम में शामिल हुए। यह कृत्रिम अंग वितरण कार्यक्रम 20 अगस्त से शुरू हुआ है। 23 अगस्त यानी आज यह कार्यक्रम आधिकारिक तौर पर समाप्त हुआ। आज 200 से अधिक विकलांग लोगों को कृत्रिम अंग दिए गए। इसके अलावा विभिन्न संगठनों को भी सम्मानित किया गया।

