सिलीगुड़ी, 3 मई (नि.सं.)। कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पूरे देश में लाॅकडाउन चल रहा है। लाॅकडाउन के कारण काम काज बंद होने की वजह से लोगों में खाद्य समस्या उत्पन हो गयी है। इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए “नतुन उद्योग” ने एक अनोखी तरीके से जरूरतमंदों में खाद्य सामग्रियां वितरित किये है।
आज “नतुन उद्योग” के सदस्यों ने सामाजिक दूरी बनाकर बुफे सिस्टेम के माध्यम से लोगों में खाद्य सामग्रियां बांटें। संस्था के सचिव अमृता विश्वास ने कहा कि 15 नंबर वार्ड समेत विभिन्न इलाके के करीब 150 लोगों में आज खाद्य सामग्रियां वितरित किये गये है। खाद्य सामग्रियां लेने से पहले सभी को सैनिटाइज किया गया और सामाजिक दूरी बना कर खाद्य सामग्रियां दिये गये है।