सिलीगुड़ी,18 नवंबर (नि.सं.)। हाजरा इंटरनेशनल योगा, नेचुरोपैथी कॉलेज व अस्पताल के संयुक्त तत्वावधान में पांचवें नेचुरोपैथी डे के उपलक्ष्य में जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। यह रैली कंचनजंघा स्टेडियम से शुरू हुई जो शहर के विभिन्न मार्गों की परिक्रमा की।
रैली के माध्यम से आम लोगों को प्राकृतिक उपचार के माध्यम से स्वस्थ जीवन जीने के लिए जागरुक किया गया। इस दौरान नेचुरोपैथी कॉलेज व अस्पताल के विद्यािर्थयों, प्रशिक्षकों के अलावा दार्जिलिंग जिला तृणमूल कांग्रेस के चेयरमैन आलोक चक्रवर्ती समेत अन्य लोग उपस्थित थे।