नवजात बच्चों की खरीद बिक्री कांड में सिलीगुड़ी के बाद अब पटना से 2 आरोपी गिरफ्तार, खुलेंगे कई राज

सिलीगुड़ी, 28 मार्च (नि.सं.)। सिलीगुड़ी में नवजात बच्चों के खरीद-फरोख्त कांड का खुलासा होने के बाद अब पटना से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में अब तक 6 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। आपको बता दें कि माटीगाड़ा और डीडी की एक स्पेशल टीम ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आज सुबह सिलीगुड़ी पहुंची है। आरोपियों के नाम नूतन कुमारी और अमित कुमार है। दोनों पटना के निवासी है।


बताया गया है कि नूतन कुमारी पटना में एक आईवीएफ सेंटर में कार्यरत है। दोनों आरोपियों को आज सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया है। गौरतलब है कि शनिवार को सिलीगुड़ी में नवजात बच्चों की खरीद-फरोख्त का मामला प्रकाश में आने के बाद माटीगाड़ा और डीडी की एक स्पेशल टीम रविवार को पटना रवाना हुई थी। जांच के दौरान आरोपियों के मोबाइल टावर लोकेशन और गुप्त सूत्रों की मदद से दोनों आरोपियों को पकड़ लिया गया। कहा गया है कि नूतन और अमित भागने के फिराक में थे। लेकिन इससे पहले दोनों को पकड़ लिया गया।

जानकारी के अनुसार नूतन कुमारी इस पूरे कांड में मास्टर माइंड हो सकती है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नूतन कुमारी ने ही शुक्रवार को पटना के देव हॉस्पिटल से 19 मार्च को जन्मी नवजात बच्चीं को प्रभा देवी को सौंपा था। जिसके बाद प्रभा इस बच्चीं को सिलीगुड़ी में बिना देवी को सौंपने वाली थी। इसके बाद बिना इस नवजात को गौरी बहादूर छेत्री और उसके पति अमित देवनाथ के हवाले करती।


इस नवजात बच्चीं का सौदा 8 लाख रुपये में तय किया गया था। जिसके तहत अमित कुमार के बैंक अकांउट में बीना देवी ने 1 लाख 60 हजार रूपये जमा भी की थी। बताया गया है कि नूतन और अमित की गिरफ्तार के बाद और कई नाम और चेहरे सामने आ सकते है। कितने दिनों से यह गोरखधंधा चल रहा है। सिलीगुड़ी और पटना के अलावा इसके तार और कहा-कहा जुड़े है। ऐसे कई सवालों के जवाब ढूंढने के लिये पुलिस ने अदालत से दोनों आरोपियों की रिमांड की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *