सिलीगुड़ी,1 जनवरी (नि.सं.)। मां की शिकायत पर पुलिस ने नवजात शिशु को चुराने के आरोप में सास-ससुर और एक दंपति को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के नाम नौन दास (60), बेला दास (55, रजत विश्वास (34)और सोमा विश्वास (28) हैं।
जानकारी मिली है कि रविवार को माटीगाड़ा थाना में विशाखा दास नामक एक महिला ने अपनी नवजात बच्ची को चुराने के आरोप में अपने सास-ससुर के खिलाफ थाने में एक शिकायत दर्ज करवाई थी। विशाखा दास ने आरोप लगाते हुए कहा कि 7 दिसंबर को उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में वह दो जुड़वा बच्चियों को जन्म दी थी। लेकिन उससे सास-ससुर ने उसे कहा कि उसके दो जुड़वा बच्चियों में से एक की मौत हो गई है। इसके बाद जब वह अपने घर लौटी तो उसे पड़ोसियों से पता चला कि उसके सास-ससुर ने उसकी नवजात बच्ची को छिपा कर रखा है। इसके बाद जब वह अपने सास-ससुर से बच्ची के बारे में पूछा तो दोनों ने कुछ नहीं बताया।
बाद में वह रविवार को थाने में एक लिखित शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत के आधार पर जांच में जुटी पुलिस ने विशाखा दास के सास-ससुर को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की। पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि सास ससुर ने अपनी पोती को कावाखाली के निवासी रजत विश्वास और सोमा विश्वास नामक एक दंपति को दे दिया है।
वही, पुलिस को यह भी पता चला है कि वर्तमान में नवजात बच्ची जिला अस्पताल के आईसीयू में भर्ती है। इसके बाद पुलिस ने गैर कानूनी तरीके से नवजात बच्ची अपने पास रखने के आरोप में उक्त दंपति को भी गिरफ्तार किया। आज सभी आरोपियों को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।