सिलीगुड़ी, 30 सितंबर (नि.सं.)। बड़ा कैनवास या कागज नहीं। बल्कि चिवड़ा पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की तस्वीर बना कर हल्दीबाड़ी की निवासी नवनीता दास ने लोगों के ध्यान को आकर्षित किया है। चिवड़ा पर नेताजी की तस्वीर बनाने में नवनीता को मात्र 2 मिनट 30 सेकंड समय लगा है।
इस उपलब्धि के लिए नवनीता दास का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज होने जा रहा है।उनकी कला ने बहुतों को अभिभूत किया है। नवनीता दास को बचपन से ही ड्राइंग की ओर झुकाव था। लॉकडाउन में जब भी उसे समय मिलता वह तस्वीरें बनाती थी। इसके बाद नई कला का विचार उसके दिमांग में आया। फिर उसने चिवड़ा पर कलम के साथ ड्राइंग शुरू की।
पहले तो नवनीता को चिवड़ा पर ड्राइंग बनाने में समय लगता था, लेकिन वह इस कला में इतनी माहिर हो गयी की उसे चिवड़ा पर ड्राइंग बनाने में समय कम लगने लगा। अब कुछ ही मिनटों में नवनीता विद्वानों के चित्र बनाने में सिद्धहस्त हो गयी है।
सोशल मीडिया पर भी उसकी प्रतिभा की काफी तारीफ हुई है। वहीं, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के प्रबंधन ने ई -मेल के माध्यम से नवनीता दास से संपर्क किया है।लेकिन नवनीता दास यहां तक ही सीमित नहीं रहना चाहती है।हल्दीबाड़ी की नवनीता दास ने भविष्य में कुछ और नया करने की इच्छा जताई है।