नक्सलबाड़ी,2 सितंबर(नि.सं)। पश्चिम बंगाल सरकार के स्वास्थ्य विभाग, चाय निदेशालय और श्रम विभाग के तत्वावधान में आज नक्सलबाड़ी के बेलगाछी चाय बागान में चोखेर अलो शिविर का आयोजन किया गया आयोजन किया गया।
इस शिविर में श्रम कानून एवं न्याय मंत्री मलय घटक, निर्माण बोर्ड के चेयरमैन ऋतव्रत बनर्जी, सिलीगुड़ी महकमा परिषद के सभाधिपति अरूण घोष और अन्य लोग उपस्थित थे।राज्य सरकार चाय श्रमिकों को वेतन वृद्धि, चाय सुंदरता सहित कई सुविधाएं प्रदान कर रही है। चाय श्रमिकों की कई सुविधाओं और सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए चाय श्रमिकों के लिए बागान बागान में यह शिविर आयोजित किया जा रहा है।