नक्सलबाड़ी,16 मार्च (नि.सं.)। नक्सलबाड़ी के कोटिया जोत के कौशिक मिश्रा ने इंडियन नेशनल बायोलॉजी ओलंपियाड परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक में दूसरा स्थान हासिल किया है। उसके इस सफलता से पूरा परिवार काफी खुश है।
बताया गया है कि कौशिक ने डॉक्टर बनने की उम्मीद से बचपन से ही तैयारी शुरू कर दी थी। कौशिक ने इस वर्ष इंडियन नेशनल बायोलॉजी ओलंपियाड परीक्षा में भाग लिया। इस परीक्षा में उसे सफलता मिलती है। वह ऑल इंडिया रैंकिंग में दूसरे स्थान पर रहा। वह भविष्य में देश का नाम रोशन करना चाहता है। बेटे की सफलता से परिवार के लोग खुश हैं।
उसकी सफलता की खबर सुनने के बाद नक्सलबाड़ी ब्लॉक 2 तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष पृथ्वीश राय, युवा तृणमूल के अध्यक्ष विराज सरकार समेत अन्य लोगों ने कौशिक को संबर्द्धना दी। कौशिक भविष्य में अंतरराष्ट्रीय परीक्षा में हिस्सा लेंगा। ऐसे में कौशिक के पिता चंदन मिश्रा पासपोर्ट बनाने के लिए मदद मांगी है। इस बीच तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष पृथ्वीश राय ने कौशिक के साथ हर संभव मदद का आश्वासन दिया।