नक्सलबाड़ी,10 फरवरी (नि.सं.)। नक्सलबाड़ी के रथखोला में नाबालिगा की रेप के बाद हत्या के मामले को लेकर लोगों का गुस्सा लगातार बढ़ते जा रहा है। इस घटना के विरोध में आज नक्सलबाड़ी शिवाजी संघ के सदस्यों ने रथखोला से मोमबत्ती लेकर मौन रैली निकाली है।
इस रैली के माध्यम से आरोपियों को फांसी देने की मांग की गई। इसके बाद नक्सलबाड़ी थाने को एक ज्ञापन सौंपा गया। वहीं, आज तीनों आरोपियोें को अदालत पेश किया गया, जिसके बाद अदालत ने उन्हें आठ दिन के रिमांड पर रखने का निर्देश दिया है।