नक्सलबाड़ी,1 अगस्त (नि.सं.)। नक्सलबाड़ी प्रखंड-2 तृणमूल कांग्रेस पार्टी कार्यालय में आज एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के तहत नक्सलबाड़ी प्रखंड-2 तृणमूल छात्र परिषद कमिटी का गठन किया गया।
इस अवसर पर तृणमूल कांग्रेस पार्टी नक्सलबाड़ी प्रखंड-2 अध्यक्ष पृथविस राय, तृणमूल छात्र परिषद जिला अध्यक्ष निर्णय राय, राज्य कमिटी सदस्य तनय तालुकदार, संजीव घोष, तरुण सेन, शुभम घोष सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।
जानकारी देते हुए तृणमूल कांग्रेस पार्टी नक्सलबाड़ी प्रखंड-2 अध्यक्ष पृथ्वी राय ने बताया आज आयोजित कार्यक्रम के तहत तृणमूल छात्र परिषद नक्सलबाड़ी प्रखंड-2 के अध्यक्ष पद के लिए शुभम घोष को चयनित किया गया।
अध्यक्ष पद पर चयनित शुभम घोष को अगले एक सप्ताह में पूर्ण कमिटी का गठन करने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि आगामी बुधवार को मूल्यवृद्धि व तृणमूल नेताओं के फोन टैपिंग विरोध में छात्र परिषद की ओर से नक्सलबाड़ी में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा । वहीं, तृणमूल छात्र परिषद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष शुभम घोष ने छात्र व संगठन के हित में कार्य करने की बात कही।