सिलीगुड़ी, 26 अगस्त (नि.सं.)। आज नक्सलबाड़ी ब्लॉक 2 तृणमूल कांग्रेस की ओर से नक्सलबाड़ी कम्युनिटी हॉल में एक स्वागत समारोह का आयोजन किया। इस दौरान पापिया घोष समेत पार्टी के अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।
उन्होंने आज की सभा से भ्रष्टाचार रोकने का कड़ा संदेश दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि आगामी महकमा परिषद एवं नगर वोट में विहंगम दृष्टि से आगे बढ़ाना होगा। उन्होंने आज की सभा से भ्रष्टाचार रोकने का कड़ा संदेश दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि आगामी महकमा परिषद एवं नगर वोटों को ध्यान में रखते हुए आगे बढ़ाना होगा।