नक्सलबाड़ी, 4 जून (नि.सं.)। कोरोना माहामारी के कारण लोगों को विभिन्न दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जनता को अधिक से अधिक सहायता पहुंचाने के उद्देश्य से नक्सलबाड़ी प्रखंड- 2 तृणमूल युवा कांग्रेस की ओर से पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं को लेकर एक बैठक का आयोजन कर मनीराम अंचल-1 तृणमूल युवा कांग्रेस कमिटी का गठन किया गया।
इस संबंध में तृणमूल युवा कांग्रेस के प्रखंड -2 अध्यक्ष अरुण घोष ने बताया कोरोना महामारी में क्षेत्रों के लोगों को अधिक से अधिक सहायता प्रदान करने के लिए मनीराम अंचल-1 कमिटी का गठन किया गया है। अरुण घोष ने बताया पार्टी कार्यालय में बैठक कर सर्वसम्मति से मनीराम-1 अंचल कमिटी में 33 युवाओं को लेकर कमिटी का गठन किया गया।
अंचल युवा कमिटी में विशाल छेत्री को अध्यक्ष के पद के चयनित किया गया। नव गठित अंचल कमिटी कोरोना महामारी में प्रभावित परिवारों को हरसंभव सहायता करेंगे। इस दौरान तृणमूल युवा कांग्रेस के प्रखंड-2 अध्यक्ष अरुण घोष के अलावा अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।