नक्सलबाड़ी,21सितंबर (नि.सं.)। दुर्गोत्सव की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। दार्जिलिंग जिला पुलिस ने पूजा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए महकमा अंतर्गत सभी पूजा कमिटियों के साथ एक बैठक कर दुर्गापूजा गाइड मैप का विमोचन किया।
नक्सलबाड़ी कम्युनिटी हॉल में हुई बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक संतोष निंबालकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोरंजन घोष,एसडीपीओ नक्सलबाड़ी अचिंत्य गुप्त और सिलीगुड़ी महकमाशासक प्रियंका सिंह समेत अन्य लोग मौजूद थे। गाइड मैप का विमोचन के अलावा 6 पूजा कमिटी के सदस्यों को राज्य सरकार का अनुदान चेक भी सौंपा गया।
इस संबंध में एसडीपीओ नक्सलबाड़ी अचिंत्य गुप्त ने बताया कि आज की बैठक में तीन थानों से कुल 165 पूजा कमिटी के सदस्य मौजूद थे। आज छह पूजा कमिटी के सदस्यों को चैक सौंपे गये हैं। आने वाले दिनों में बाकी पूजा कमिटियों को भी चैक सौंपे जायेंगे।