नक्सलबाड़ी ग्रामीण अस्पताल में डिजिटल एक्स-रे मशीन खराब, समस्या में मरीज

नक्सलबाड़ी,14 दिसंबर(नि.सं.)। नक्सलबाड़ी ग्रामीण अस्पताल में 10 दिनों से डिजिटल एक्स-रे मशीन सेवा खराब है। एक्स-रे मशीन खराब होने के कारण मरीजों को निजी अस्पतालों और बाहरी दुकानों से एक्स-रेके लिए भुगतान करना पड़ रहा है। इससे मरीजों को परेशानी हो रही है।पिछले साल 19 नवंबर को नक्सलबाड़ी अस्पताल में एक्स-रे मशीन लगने के बाद यह पहली बार है कि एक्स-रे मशीन खराब हुई है। इससे अस्पताल आने वाले मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।


अस्पताल सूत्रों के अनुसार प्रतिदिन 35-40 लोगों का एक्स-रे निःशुल्क किया जाता है। फिलहाल मशीन खराब होने के कारण मरीजों को 300-500 रुपये खर्च कर बाहर से एक्स-रे कराना पड़ रहा है। मरीजों ने शीघ्र सेवाएं सामान्य करने की मांग की।

दूसरी ओर, नक्सलबाड़ी ब्लॉक स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.कुंतल घोष ने फोन पर बताया कि मशीन तीन-चार दिनों से खराब है। इंजीनियरों को सूचना दे दी गयी है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही सेवा सामान्य कर दी जायेगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

casibomcasibom girişCASİBOMCasibomholiganbet girişcasibom girişCasibomcasibomjojobetcasibomcasibom güncel girişcasibomcasibom girişcasibom girişcasibom girişCasibom Girişcasibomcasibomcasibom 780JOJOBETjojobetgirişi jojobetjojobet giriş