नक्सलबाड़ी,27 जनवरी (नि.सं.)। नक्सलबाड़ी लायंस क्लब के तत्वावधान में और नक्सलबाड़ी थाने के सहयोग से नक्सलबाड़ी थाना परिसर में एक निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया है। इस दौरान लायंस क्लब की ओर से नरेंद्र प्रसाद, देवप्रसाद भौमिक, अनिल साहा, कौशिक आचार्य और कृष्ण दास उपस्थित थे।
इस शिविर में कुल 100 लोगों की आंखों की जांच की गई। साथ ही लोगों को दवाइयां भी दी गईं। कई लोगों की आंखों की सर्जरी के लिए पहचान की गई और उन्हें सिलीगुड़ी लायंस नेत्रालय भेजा गया।
नक्सलबाड़ी लायंस क्लब के सचिव कौशिक आचार्य ने बताया कि महीने में एक बार उक्त शिविर का आयोजन किया जाता है। इस शिविर मेें आम लोगों के अलावा पुलिस कर्मियों ने भी आंखों की जांच कराई। 31 जनवरी को पानीटंकी में और 24 फरवरी को नक्सलबाड़ी थाने में नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया जायेगा।