नक्सलबाड़ी, 8 जनवरी (नि.सं.)। नक्सलबाड़ी में पश्चिमबंग तृणमूल कांग्रेस आंगनवाड़ी और आशाकर्मी वेलफेयर एसोसिएशन के आशाकर्मियों की कर्मीसभा हुई। इस सभा में आशाकर्मियों की समस्याओं के बारे में जानने के बाद स्वास्थ्य राज्य मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने केंद्र सरकार के खिलाफ आवाज उठाई है।
इस दौरान सिलीगुड़ी नगर निगम के डिप्टी मेयर रंजन सरकार, सिलीगुड़ी महकमा परिषद के सभाधिपति अरूण घोष, दार्जिलिंग जिला तृणमूल कांग्रेस सभानेत्री पापिया घोष समेत अन्य लोग उपस्थित थे।सभा में महकमा के चार ब्लॉकों की आशाकर्मी शामिल हुई और अपनी समस्याएं रखीं। आशाकर्मियों ने भत्ता, स्वास्थ्य बीमा, स्थायीकरण की मांग को लेकर आवाज बुलंद की। बाद में उन्होंने एक ज्ञापन भी सौंपा।
इस संबंध में चंद्रिमा भट्टाचार्य ने कहा कि आशाकर्मियों के साथ कई मुद्दों पर चर्चा हुई है। उन्होंने आशाकर्मियों को संदेश दिया कि वे केंद्र सरकार के खिलाफ आवाज उठायें और अपना अधिकार लें।