नक्सलबाड़ी, 22जून(नि.सं.)। नक्सलबाड़ी में भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी जवानों ने एक बांग्लादेशी को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि नक्सलबाड़ी के फुटानी मोड़ पर एसएसबी की 41वीं बटालियन के जवानों ने एक बांग्लादेशी को संदिग्ध रूप से हिरासत में लिया। उसके पास से एक बांग्लादेशी पहचान पत्र बरामद किया गया। आरोपी का नाम संजय राय है। वह बांग्लादेश के दिनाजपुर का रहने वाला है।
वह पिछले 6 महीने से यहां पर था। वह अवैध रूप से दिहाड़ी मजदूर के रूप में काम करने के लिए भारत आया था। बाद में आरोपी को नक्सलबाड़ी पुलिस को सौंप दिया गया। उसे आज सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।