नक्सलबाड़ी,24 अप्रैल (नि.सं.)। एक यात्री चारपहिया वाहन और एक बाइक की आमने-सामने की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई। यह घटना आज दोपहर नक्सलबाड़ी के लालपुल इलाके में घटी है। मृतक का नाम नीतेन शर्मा (24) है। वह नक्सलबाड़ी के अलडांगी का रहने वाला था।
बताया गया है कि आज एक यात्री चारपहिया वाहन नक्सलबाड़ी से पानीघाटा जा रहा था। दूसरी ओर पानीघाटा से एक बाइक नक्सलबाड़ी की ओर आ रही थी। तभी लालपुल इलाके में बाइक के साथ वाहन की टक्कर हो गयी। जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद शव को बरामद कर नक्सलबाड़ी ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया। वहीं, नक्सलबाड़ी पुलिस ने बाइक और वाहन अपने कब्जे में लेकर पूरी घटना की जांच शुरू कर दी है।
