नक्सलबाड़ी,15 नवंबर (नि.सं.)। नक्सलबाड़ी में बिरसा मुंडा की जयंती पर बिरसा मुंडा कॉलेज में बीर बिरसा मुंडा की मूर्ति का अनावरण किया। इसके अलावा कॉलेज के पुस्तकालय का भी उद्घाटन किया।
इस दौरान सिलीगुड़ी नगर निगम के प्रशासक मंडली के चेयरमैन गौतम देव, कॉलेज के अध्यक्ष डॉ. बीरेंद्र मृधा, मैनेजिंग कमिटी के अध्यक्ष सुजीत दास, बर्दवान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. निमाई चंद्र साहा, उत्तरबंग विश्वविद्यालय के पूर्व रजिस्ट्रर डॉ. दिलीप कुमार सरकार डॉ. देवाशीष दत्त, डॉ. सुबोध हांसदा समेत अन्य लोग उपस्थित थे। कॉलेज में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ दो दिवसीय सेमिनर का भी आयोजन किया गया है।