नक्सलबाड़ी, 5 फरवरी (नि.सं.)। काम से घर लौटते समय बस की टक्कर में साइकिल सवार की मौत हो गई। मृतक का नाम जुगिया मुंडा है। वह हाथीघिसा का रहने वाला था। बताया गया है कि नक्सलबाड़ी के किरणचंद्र चाय बागान मोड़ के एशियन हाईवे 2 पर सड़क पार करते समय एक यात्री बस ने एक साइकिल सवार को टक्कर मार दी। जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना के बाद उसे बरामद कर नक्सलबाड़ी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कल शव को पोस्टमार्टम के लिए उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेजा जाएगा। वहीं, हादसे के बाद बस चालक ने नक्सलबाड़ी थाने में जाकर आत्मसमर्पण कर दिया। नक्सलबाड़ी पुलिस पूरी घटना की जांच में जुट गयी है।