नक्सलबाड़ी,15 अक्टूबर (नि.सं.)। दिवाली से पहले नक्सलबाड़ी पुलिस ने लाखों रुपये के प्रतिबंधित पटाखे बरामद किए हैं। बताया गया है कि शुक्रवार रात को नक्सलबाड़ी पुलिस ने नक्सलबाड़ी बाजार में छापेमारी कर भारी मात्रा में प्रतिबंधित पटाखों को जब्त किया है।
हालांकि, इस घटना में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार दिवाली तक विभिन्न बाजारों में यह अभियान लगातार चलाया जाएगा।